जम्मू एवं कश्मीर राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
You are here
Home » जम्मू एवं कश्मीर राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जम्मू एवं कश्मीर राज्य समाज कल्याण बोर्ड दवारा दिनांक 21.06.2018 को राज्य बोर्ड कार्यालय, जम्मू में जम्मू संभाग के परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं एवं संस्था प्रमुख के अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य बोर्ड के सचिव डॉ. खालिद हुसैन मालिक, के.एस. ने सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को अच्छी प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अख्तर अली, कल्याण अधिकारी ने परिवार परामर्श योजना के विभिन्न पहलुओं, के केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के एफसीसी पोर्टल के संचालन, काउंसलिंग और स्थानिय प्रशासन के साथ समन्वय के संबंध में अपने विचार, सुझाव एवं समस्याओं को भी प्रकट किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य बोर्डों से विजय कुमार टिक्कू, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार, व्यक्तिगत सचिव अध्यक्ष राज्य बोर्ड एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।